रिपोर्टर - घनश्याम सोनी
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में मकर संक्रांति पर्व के पहले दिन आज से तातापानी महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। तातापानी महोत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ करने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे और उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ किया. सीएम साय ने इस दौरान पतंगबाजी का भी लुफ्त उठाया।
ऑडिटोरियम भवन के निर्माण की घोषणा
उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद भी प्रदान किया.सीएम ने अलग-अलग विभाग द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करने के बाद करीब 177 करोड रुपए की लागत से होने वाले अलग-अलग विकास कार्यों की सौगात जिले को दी. सीएम ने इस दौरान मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बलरामपुर कॉलेज में ऑडिटोरियम भवन के निर्माण की घोषणा की और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए तातापानी महोत्सव की बधाई दी. इसके साथ ही पंचायत चुनाव पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जनता का भरोसा कांग्रेस से उठ चुका है।