बलरामपुर: प्रदेश के बलरामपुर जिल के विकासखंड कुसमी के प्री मैट्रिक बालक छात्रावास लरिमा के अव्यवस्थाओं की inh 24x7 की खबर दिखाए जाने के बाद इसका असर हो गया है, दरअसल कलेक्टर ने इस पर संज्ञान लिया है. और विभाग के सहायक आयुक्त ने हॉस्टल अधीक्षक को निलंबित कर दिया है.. बता दें कि इस हॉस्टल में बच्चों के हाजरी के संबंध में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है.
इस संबंध में inh की टीम ने लरिमा हॉस्टल कैंपस के बाहर से ही बच्चों के उपस्थिति की जानकारी जुटाई तो एक भी बच्चे वहां उपस्थित नहीं मिले और इस खबर के दिखाए जाने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने अब कार्रवाई कर दी है और आगे की जांच करवाई जा रही है.