शिवपुरी :मध्यप्रदेश के शिवपुरी में अवैध उत्खनन से मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। शनिवार को मुरूम की अवैध खुदाई से बने गड्ढे में गिरने की वजह से 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। वही इस घटना से तहसील कोलारस के निवोदा गांव में मातम छाया हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। इधर, बच्चों की मौत से परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है।
पानी से लबालब भरे गड्ढे में गिरे मासूम
घटना बानगी कोलारस तहसील के ग्राम निवोदा में घटित हुई। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर 12 बजे नीरज बंजारा उम्र 10 वर्ष, रवि बंजारा उम्र 05 वर्ष, संजय बंजारा उम्र 04 वर्ष आदि तीनों मासूम गांव में खेलने के लिए निकले थे। खेलते-खेलते दोस्तों के साथ तीनों मासूम गड्ढों में जा गिरे। बारिश होने की वजह से गड्ढ पानी से लबालब भरा हुआ था। जिसमे डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई।
मासूमों की मौत से गांव में पसरा मातम
जब बच्चे काफी समय तक घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें ढूंढने निकलने जिसके बाद उन्हें इस घटना की जानकारी लगी। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है। इधर, तीनों मासूमों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।