भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां शादी के कई साल बाद पति ने ही पति की बेरहमी से गाला दबाकर हत्या कर दी। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की। वही शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की।
वायर से गाला दबाकर की हत्या
यह पूरा मामला भोपाल देहात के थाना परवलिया थाना क्षेत्र के तारा सेवनिया का है। जहां चरित्र संदेह के चलते पति राजेश अहिरवार ने पत्नी मधु अहिरवार की वायर से गाला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने आज सुबह साढ़े नौ बजे इस वारदात को अंजाम दिया। वही इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हालांकि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति राजेश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है।