वैसे तो ह्यूमंस बॉडी के कई पार्ट्स ऐसे हैं जो चोट लगने या जख्मी होने के कुछ समय बाद फिर से बन जाते हैं, लेकिन शरीर का एक अंग ऐसा भी है जो अगर आधा डोनेट भी दिया जाए तो वो दुबारा पूरा बनने में सक्षम है |
एक्सपर्ट्स की मानें तो लीवर शरीर का ऐसा अंग है जो बहुत ही जल्दी खुद को पूरा फिर से बना सकता है. और तो और यह ऐसा कर पाने वाला ह्यूमंस बॉडी का एकमात्र पार्ट्स है. जबकि शरीर के बहुत सारे अंगों में खराब हुए हिस्सों को सही करने की क्षमता तो है, लेकिन वे खुद ब खुद अपने आप को पूरा का पूरा फिर से नहीं बना सकते हैं.
लीवर का सबसे खास काम यह होता है कि वह शरीर से जहरीले और गैर जरूरी तत्वों को छानने में बड़ी भूमिका निभाता है और साथ ही पोषक तत्वों को भी जमा करके रखता है.
अगर लीवर के कुछ हिस्से को निकाल दिया जाए या वह खराब हो जाए तो बची हुई लीवर की कोशिकाएं तेजी से बहुगुणित होती हैं और पूरे लीवर को फिर से बना लेती हैं.