Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल विधान सभा की तैयारी बहुत ही जोरो शोरो से चल रही है. शनिवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया। ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिमला में अपना घोषणा पत्र जारी किए, इस दौरान मुख्यमंत्री Jairam Thakur, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष Suresh Kashyap, केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा वो किया पर जो नहीं कहा वो भी पूरा किया, विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया, जिसमें उन्होंने 11 वादे किए हैं अब देखना ये है कि क्या है वो 11 वादे...
यह भी पढ़ें: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना आज , गोपालगंज सीट पर कांटे का मुकाबला
जेपी नड्डा ने किए 11 वादा:
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने कहा की इस घोषणा पत्र में 11 वादे हैं जो समाज में समानता लाएंगे, जो हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे, सरकारी कर्मचारी को न्याय दिलाएगा और धार्मिक पर्यटन पर आगे बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें: NAMIBIA से लाए गए 8 में से 2 चीते को KUNO NATIONAL PARK के बड़े बाड़े में छोड़ा गया, PM MODI ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी
जेपी नड्डा के कुछ वादे:
यह भी पढ़ें: राजस्थान कोटा में घर के रसोई में घुसा तेंदुआ, 4 लोगों को पंजा मारकर किया घायल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र:
Congress ने Himachal Pradesh विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को घोषणा पत्र जारी किया था. इस संकल्प पत्र पर उन्होंने महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए देने, युवाओं के लिए 5 साल में 5 लाख नौकरी देने और 350 यूनिट तक बिजली फ्री और साथ ही साथ पुराणी पेंशन योजना को लागु करने समेत कई वादे किए हैं.