Hijab metter in Iran: एक कपल को सड़क पर डांस करना भारी पड़ गया. कपल बहुत खुश थे लेकिन उनकी ये खुशी सजा में बदल गई. दरअसल ये मामला ईरान का है जहां कि राजधानी तेहरान में मेन स्क्वायर पर एक कपल ने डांस किया था, विडियो खूब वायरल भी हुआ सब पसंद भी किए और फिर कपल को 10 साल से अधिक जेल की सजा सुनाई गई है.
READ MORE: एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
कहां हुई गलती:
दरअसल, 21 साल की लड़की अस्तियाज हघीघी अपने 22 साल के मंगेतर आमिर मोहम्मद के साथ डांस तो कर रही पर बिना हिजाब पहने, और इरान में पहले से ही हिजाब को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था. कपल पर आरोप आरोप है कि वे अनैतिकता और दुराचार फैलाने और विधानसभा और राष्ट्रीय सुरक्षा को बाधित करने का इरादा बताया है. दोनों पर 26 अक्टूबर को किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लोगों को इकट्ठा होने के लिए प्रोत्साहित करने और दंगा करने के लिए बुलाने का भी आरोप है.
READ MORE: रामसेवक पुरम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखी गई नेपाल के गंडकी नदी से लाई गयी शालिग्राम शिला
घरों में भी मारा गया था छापा:
न्यायाधीश अबोलकसेम सलावती ने कपल को दो साल के लिए सोशल मीडिया पर विडियो पोस्ट करने और देश छोड़ने के लिए देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है, और दोनों को 10.5 साल कैद की सजा दी. उनके घरों में 30 अक्टूबर की सुबह छापा मारा गया पूछताछ किया गया और फिर जेल भेज दिया गया.
READ MORE: कोई मरा-मरा कहता है तो कोई राम- राम, क्या फर्क पड़ता है?- रामचरितमानस विवाद पर बोले CM भूपेश बघेल
Latest News Videos देखें: