Hero was seen barefoot : फिल्म RRR से दुनिया भर में अपना परचम लहराने वाले एक्टर राम चरण को एयरपोर्ट में ऑस्कर अवार्ड के लिए जाते हुए स्पॉट हुए है वो अपने एयरपोर्ट लूक में काफी स्मार्ट लग रहे है लेकिन इन सब से अगर ध्यान आकर्षित हुआ तो वह था उनका खाली पैर ऑस्कर अवार्ड के लिए शामिल होना।
READ MORE : कवर्धा जिले में 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में वाइस प्रिंसिपल और क्लास टीचर हुए गिरफ्तार
दरअसल रामचरण को ऑस्कर अवार्ड के लिए अमेरिका जाते देखा गया है, उन्हें हैदराबाद एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है इस दौरान राम चरण खाली पैर चलते नजर आए जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए है। इसके पीछे वजह यह है की राम चरण हर साल अयप्पा दीक्षा लेते है। केरल के सबरीमाला मंदिर जाने से पहले एक व्यक्ति को इस रश्म का पालन करना होता है। भक्तों को 48 दिन तक इस व्रत का पालन करना होता है और इस समय राम चरण ने अयप्पा दीक्षा ली है इसली वे इस नियम का पालन कर रहे है।
READ MORE : राजस्व अधिकारियों की बैठक के बाद दुर्ग जिले के कलेक्टर ने 6 पटवारियों को किया सस्पेंड
इसलिए48 दिन तक राम चरण भी ऐसे ही रहेंगे। तक राम चरण हर वर्ष ये रश्म निभाते है। एक्टर को ऐसे अन्ज्दाज में देख उनके फैन्स और भी इम्प्रेस हो गए है और उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे है। फिल्म RRR के गाने नाटू- नाटू को ऑस्कर 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सोंग कैटेगिरी में नोमिनेट किया गया है।
Watch Latest News Video: