भोपाल। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन फिर से शुरू की जा रही है। यह ट्रेन 20 जुलाई से प्रति शनिवार एवं रविवार चलेगी। इस साल अप्रैल महीने में गर्मी के वजह से ट्रेन को कुछ समय के लिए बंद किया गया था। महू में पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन का संचालन दिसंबर 2018 में शुरू हुआ था। यह ट्रेन सुरंगों और 42 से अधिक पुलों से होकर गुजरती है। ट्रेन से झरनों और पहाड़ों के दृश्य दिखाई देते हैं और मानसून के दौरान ये दृश्य काफी मनमोहक होते हैं।
रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा के अनुसार ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11 बजकर 05 मिनट पर पातालपानी से चलकर 13 बजकर 05 मिनट पर कालाकुंड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड- पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15 बजकर 34 मिनट पर चलकर 16 बजकर 30 मिनट पर पातालपानी पहुंचेगी। क्यों बंद हुई थी हेरिटेज ट्रेन? गर्मी शुरू होते ही पातालपानी-कालाकुंड का रूट सूखा पड़ जाता है। इससे टूरिस्ट बुकिंग अप्रैल से जून तक घट जाती है। डिमांड के अनुसार ही इस स्पेशल ट्रेन को चलाया जाता है. हर साल गर्मी में 2 से 3 महीने इसकी सुविधाएं बंद रहती हैं।