बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बैठक ली है। इस दौरान चुनावों की तैयारियों को लेकर और कार्यकर्ताओं में उत्साह का जायजा लिया है। साथ ही आगामी चुनाव और मापदंडों की रणनीति पर भी चर्चा किया है।
इन विषयों पर किया विचार-विमर्श :
इसी कड़ी में मंत्री जायसवाल ने कहा है कि, बीजेपी एक संगठित पार्टी है, जो अपना सामूहिक निर्णय चुनावों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए जाएंगे। इसके आगे उन्होंने आगे कहा कि, पार्टी के जिताऊ और कर्मठ कार्यकर्ता हमेशा प्राथमिकता में रहते हैं। इस बीच स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि, प्रदेश और स्थानीय स्तर पर प्रत्याशी चयन के लिए गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।
बड़ी संख्या में शामिल हुए दावेदार :
सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में भाजपा के नए जिलाध्यक्ष आनंद यादव, जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा और महिला आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा सहित कई प्रमुख नेता इस बीच उपस्थित रहे। जहां पर जिला पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के संभावित दावेदार भी बैठक में बड़ी संख्या में शामिल हुए।