जशपुर। जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में उधारी पैसे मांगने का विवाद इतना बढ़ गया कि 1 युवक ने 2 युवकों के ऊपर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों युवकों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में दाखिल कराया गया जहां 1 युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में फिलहाल पीड़ित के पत्नी की लिखित शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पैसे नहीं देने पर उठाया सामान
पूरी घटना पैसों के लेन देन से जुड़ा है। आपको बता दें कि मारपीट का आरोपी राजेश गुप्ता गुपचुप ठेला लगाता है जिससे गांव के ही युवक सकल साय ने दिपावली के दरम्यान 3 हजार रुपये उधार लिए थे जिसे मांगने पर सकल साय अक्सर विवाद करता था। कुछ दिन पूर्व राजेश गुप्ता के द्वारा सकल साय के घर जाकर पैसों की मांग की गई लेकिन पैसे नहीं मिलने पर उसने सकल साय के घर से गैस सिलेंडर और उसका मोबाइल फोन उठा लिया और घर ले आया। जिसे मांगने सकल साय अपने दोस्त कुंदन ताती के साथ राजेश गुप्ता के घर गया तब उनके बीच काफी विवाद हुआ।
दोनों युवकों पर किया हमला
इस दौरान आरोपी राजेश गुप्ता ने घर मे रखे कुल्हाड़ी से कुंदन ताती और सकल साय के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में घायल दोनों युवकों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव ले जाया गया जहां 1 युवक कुंदन ताती की गंभीर स्थिति को देखते हुए अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल इस मामले में पीड़ित के परिजन की शिकायत के आधार पर आरोपी राजेश गुप्ता के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।