भोपाल। हमीदिया अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को इलाज का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विशेषकर हड्डी और हृदय रोग विभाग के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत जरूरी राॅड, प्लेट और अन्य उपकरणों की आपूर्ति पिछले एक महीने से बंद है। कारण है कि जिस वेंडर से अस्पताल का टेंडर है, उसने भुगतान न मिलने के कारण सामग्री देना बंद कर दिया है।
बाजार से सामान खरीदने में सक्षम नहीं
आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। अस्पताल में इलाज कराने आए एक मरीज के बेटे ने कहा कि मेरे पिता के पैर की हड्डी टूट गई है। ऑपरेशन के लिए डाक्टर ने कहा है, लेकिन आयुष्मान योजना के तहत राॅड उपलब्ध नहीं है। बाजार से लेने को कहा गया, लेकिन हम इसे खरीदने में सक्षम नहीं हैं।
मरीजों का दर्द और तकलीफ बढ़ रही
सर्जरी का सामान नहीं मिलने से एक महीने में दर्जनों ऑपरेशन (इंप्लांट) राॅड और प्लेट उपलब्ध न होने के कारण टाले दिए गए हैं। डाॅक्टरों का कहना है कि इस स्थिति में मरीजों का दर्द और तकलीफ बढ़ रही है। हम मरीजों को वापस भेजने को मजबूर हैं। कई मामलों में स्थिति गंभीर हो रही है, लेकिन सामग्री के बिना ऑपरेशन करना संभव नहीं है।
तीन साल से एक ही एजेंसी को टेंडर
सूत्रों के अनुसार, तीन साल से एक ही एजेंसी को टेंडर दिया गया है, जो अस्पताल में मोनोपाली कर रही है। वेंडर को पिछले एक माह से भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण आयुष्मान योजना के तहत किए जाने वाले दर्जन से अधिक आॅपरेशन टाल दिए गए हैं। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने इस समस्या को हल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
जल्द करेंगे निराकरण
अस्पताल में वेंडरों का पेमेंट नहीं हो पाया है। इस कारण आयुष्मान योजना के चलते मरीजों को उपकरण बाहर से लेने पड़ रहे हैं। इस समस्या का निराकरण जल्द ही किया जाएगा।
डाॅ. सुनीत टंडन, अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल