भोपाल। हमीदिया अस्पताल के एनेस्थीसिया के डॉक्टर पर मरीज द्वारा गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की शिकायत भी कमिशनर हेल्थ, मेडिकल काउंसिल और गांधी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से की गई है। शिकायतकर्ता डॉ. माया राठी ने कहा कि एनेस्थीसिया विभाग के प्रो. डॉ. जयदीप सिंह ने उनका गलत इलाज किया। जिसके चलते वे 53 दिन तक बुखार से ग्रसित रहीं। मामले की शिकायत के बाद जीएमसी प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित की है, लेकिन उसमें सभी एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर हैं।
इस कमेटी की जांच पर भरोसा नहीं है। डॉ. राठी ने शिकायत पत्र लिखा है कि वे सीवियर नी पेन के इलाज के लिए हमीदिया की पेन क्लीनिक 9 जुलाई 2024 को गईं थी। यहां, डॉ. जयदीप ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपने निजी क्लीनिक भोपाल पेन रिलीफ सेंटर आने के लिए कहा। वे इलाज के लिए उनके क्लीनिक पर 1 अगस्त को पहुंची। जहां डॉ. जयदीप ने बिना उनका एक्सरे और रिपोर्ट देखे इंजेक्शन लगा दिए। साथ ही कहा कि इन इंजेक्शन से उन्हें अब तीन साल तक नी रिप्लेस्मेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
10 लाख रुपए क्षतिपूर्ति मांगी
डॉ. माया के मुताबिक लाभ मिलने के उलट उनकी स्थिति बिगड़ गई। तब से उनका चलना-फिरना भी बंद है। उन्हें हेपेटाइटिस बी की भी शिकायत है, जिससे उनपर इलाज का आर्थिक बोझ कई गुना बढ़ गया है। उन्होंने डॉ. जयदीप सिंह से क्षतिपूर्ति के रूप में 10 लाख रुपए की मांग की है। मामले में डॉ. जयदीप सिंह ने कहा कि उन्हें किसी शिकायत की जानकारी नहीं हैं। वहीं, एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डॉ. आरपी कौशल ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच चल रही है।