भोपाल। हमीदिया अस्पताल के फतेगढ़ गेट से अंदर जाते ही मंदिर स्थित है। जहां मरीज, परिजन, स्टाफ के साथ बाहरी व्यक्ति भी आते हैं। गुरुवार को भी बाहर से दर्शन करने आए युवक की सुरक्षा कर्मी से झड़प हो गई। विवाद बाइक खड़े करने को लेकर हुआ। सुरक्षा कर्मी युवक से वाहन दूसरे स्थान पर खड़े करने को कह रहा था, जबकि, युवक का कहना था पहले यहां खड़े बाकी वाहनों को हटाओ, तो दूसरी जगह बाइक खड़ी करेंगे। यह बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई।
दोनों को वहां मौजूद अन्य सुरक्षा कर्मियों ने अलग-अलग किया। इसके बाद मामले को खत्म कराया। इधर, रजिस्ट्रेशन के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 11 से करीब साढ़े 11 बजे तक आभा का सर्वर स्लो रहा। जिसके कारण ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिए आभा से टोकन लेने में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। जब सर्वर दोबारा चालू हुआ तो टोकन नंबर मिले। हालांकि इसके बाद भी मरीजों को लंबी कतार का सामना करना पड़ा।