Hamas-Israel War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को हमास को कड़ी चेतावनी दी है। इस सन्दर्भ में उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट कर लिखा कि -हमास मारे गए लोगों के शव लौटाए और सभी बंधकों की रिहाई करें। अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। ट्रम्प ने पोस्ट कर आगे लिखा कि 'शालोम हमास का मतलब नमस्ते और अलविदा है' आप चुन सकते हैं। सभी बंधकों को अभी रिहा करो अन्यथा सब खत्म आपके लिए हो जाएगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का बयान :
केवल विकृत और बीमार लोग ही शव रखते हैं और आप बीमार और विकृत हैं। इतना ही नहीं ट्रम्प ने यह भी कहा कि वह हर संभव सहयोग इजरायल को कर रहे हैं। मेरी बात अगर हमास ने नहीं मानी, तो एक भी सदस्य उसका सुरक्षित नहीं रहेगा। उन पूर्व बंधकों से मैंने अभी मुलाकात की है, जिनकी ज़िंदगी हमास ने बर्बाद कर दी है। यह हमास को आखिरी चेतावनी है! सूत्रों के मुताबिक ट्रम्प ने हमास अलावा गाजा प्रशासन को भी इस सन्दर्भ में चेतावनी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि गाजा से निकलने का अब समय हो गया है। बता दे अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान गाजा के नागरिकों से भी अपील की है कि बंधकों को छोड़ने में वह उनका समर्थन करें, अन्यथा इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी।
हमास के सवालों पर इजरायल की प्रतिक्रिया :
वहीं मीडिया एक्सियोस रिपोर्ट की माने तो ये बयान डोनाल्ड ट्रम्प हमास के साथ हुई उस मीटिंग के बाद दी है। जिसमें हमास प्रतिनिधियों से अमेरिका के विशेष दूत एडम बोहलर ने दोहा में मुलाकात की थी। इसके अलावा प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने व्हाइट हाउस की वार्ता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, विशेष दूत को विदेश मंत्रालय के किसी से बातचीत करने का अधिकार है। इजरायल से इस मामले में सलाह ली गई थी।