संवाददाता: डागेश यादव
raipur: आरंग में भाजपा प्रत्याशी सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब को आरंग विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करने का मौका मिला है. जिसके बाद INH न्यूज/हरिभूमि ने गुरु खुशवंत सिंह से खास बातचीत की है देखिए ये खास रिपोर्ट...
सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब कुछ दिन पुर्व कांग्रेस छोड़ कर BJP में शामिल हुए थे। गुरू बालदास के साथ बेटे खुशवंत साहेब ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था। पिता और बेटे ने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में एंट्री किया। जिसके परिणाम स्वरुप आज आरंग विधानसभा क्षेत्र में खुशवंत साहेब को दावेदारी लड़ने का मौका मिला है।
भाजपा की दूसरी सूची में आरंग विधानसभा क्षेत्र से गुरु खुशवंत को भाजपा के प्रत्याशी बनाया गया है। आरंग विधानसभा क्षेत्र एससी सीट है और सतनामी समाज के धर्मगुरु इस बार कांग्रेस पार्टी के नेता मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया के क्षेत्र में अपनी दावेदारी के लिए ताल ठोक दिए हैं।
आपको बता दें कि गुरु बालदास गुरु खुशवंत साहेब SC सीटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं। वहीं आरंग में भी सतनामी समाज के साथ ही अन्य समाजों को साधने की कोशिश में लगी हुई है inh न्यूज हरिभूमि के खास बातचीत पर गुरु खुशवंत ने क्या कहा देखे ये रिपोर्ट में...