गुना। जिले के फतेहगढ़ इलाके में वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई है। शनिवार को प्रशासन ने लगभग 300 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया।इस जमीन पर एक ही परिवार ने कब्जा किया हुआ था और फसल की बोवनी की हुई थी। प्रशासन ने एक साथ 10 जेसीबी उतारकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। बता दें कि पिछले दिनों फतेहगढ़ इलाके के पनहेटी गांव में फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड में है। पिछले हफ्ते गुना के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की बात कही थी।
इसी के बाद प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। दो दिन पहले बीनागंज इलाके के कुंभराज में फॉरेस्ट की 200 बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। एसडीएम शिवानी पांडे के नेतृत्व में तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, कमल मंडेलिया, एसडीओपी विवेक अष्ठाना सहित फॉरेस्ट, राजस्व और पुलिस बल फतेहगढ़ इलाके में पहुंचा था। फतेहगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत हमीरपुर सब रेंज के गंगोत्री गांव में एक परिवार ने 300 बीघा फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। करीब 6 घंटे तक प्रशासन की कार्रवाई चली।