Governor Arif Mohammed: केरल के राजयपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को तिरुवंतपुरम में हिन्दू कॉन्क्लेव में भाग लिया. आर्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं आभारी हूँ कि मेरे योगदान का सम्मान किया जा रहा है. लेकिन मेरी एक शिकायत भी है आप मुझे हिन्दू क्यों नहीं कहते?
READ MORE: शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस की जगह लेंगी वंदे भारत ट्रेन की ये संस्करण
'जो भारत का खाता है वो हिंदू, फिर मुझे लोग क्यों नहीं कहते?:
केरल के राजयपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हिन्दू एक धार्मिक शब्द है बल्कि यह एक भौगोलिक शब्द है. उन्होंने कहा जो भारत में पैदा हुआ है, जो भारत में उत्पादित अन्न खाता है, जो भारत की नदियों नदियों से पानी पीता है वह खुद को हिन्दू कहने का अधिकार और हकदार है. फिर मुझे भी आपको हिन्दू कहना चाहिए।
READ MORE: टॉर्च लेकर प्रदेश में ‘गृहमंत्री खोजो यात्रा’ निकालेगी जोगी कांग्रेस
Latest News Videos देखें: