Good News For X Users: Good News For X Users: गुरुवार को एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर X यूजर्स के लिए एक खुशखबरी की घोषणा की है. मस्क ने घोषणा की है कि जिन X अकाउंट होल्डर्स के 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर उन्हें मुफ्त में प्रीमियम सुविधाएँ मिलेंगी, और 5000 से अधिक वाले अकाउंट को प्रीमियम+ फ्री में मिलेंगे।
क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी:
यदि आपके अकाउंट पर 2500 से ज्यादा वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर हैं तो आपको मुफ्त में Blue Tick पाने का मौका मिलेगा। फिलहाल यह फैसिलिटी पेड यूजर्स को ही मिल रहे हैं. X Premium प्लान के कीमत की बात करें तो 650 रुपये प्रति महिना देना होता है. वहीं इसकी सलाना की कीमत 6800 रुपये है।