Gold Rate: बजट 2023-24 पेश होने के बाद सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. आज 9 जनवरी को सोने का भाव 50 रुपये की तेजी के साथ 57,265 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। न्यूयॉर्क में सोना 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,893.40 डॉलर प्रति औंसत पर चल रहा था।
चांदी का रेट:
वहीं अगर बात करें चांदी की तो इसकी कीमत में 9 रूपए का इजाफा हुआ जो अब 67,740 रुपये प्रति किग्रा हो गई, जिसमें वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.49 डॉलर प्रति औंसत पर चल रही थी।
READ MORE: '60 साल कांग्रेस ने गड्ढे ही गड्ढे किए' , 'उनके पास कीचड़, मेरे पास...', : पीएम मोदी ने दिया जवाब
कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू बाजार में सोने की कीमतों को 56,800 रुपये और 56,400 रुपये के स्तर पर समर्थन मिला है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे 1,860 डॉलर और 1,835 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर समर्थन मिला है। ऊपरी स्तर पर सोने की कीमत 57,700 रुपये और 58,100 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध का सामना कर रही है, जबकि वैश्विक हाजिर बाजार इसके लिए 1,890 डॉलर और 1,920 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर रजिस्टेंस शो हो रहा है।
READ MORE: नए संसद भवन का नाम डॉ. भीमराव आम्बेडकर तो छत्तीसगढ़ विधानसभा को 'मिनी माता' करने की मांग
Latest News Video देखें: