Gold-Silver Prices Hike : देवउठनी ग्यारस से शुरू वैवाहिकी मुहूर्त से भोपाल सहित देशभर के सराफा बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों में शादी वालों की डिमांड निकली है। वैवाहिकी मांग के चलते घरेलू बाजार सहित अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव फिर चढ़ने लग गए हैं।
शादी-विवाह के सीजन में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई। सोने का भाव 600 रुपए बढ़कर 78,050 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत 1,500 रुपए की तेजी के साथ 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 615 रुपए या 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 75,662 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
कारोबारियों के अनुसार कई दिनों के कमजोर प्रदर्शन के बाद पिछले सत्र में एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में उछाल आया, जिसका मुख्य कारण डॉलर सूचकांक में गिरावट थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 677 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 91,190 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना वायदा 19.50 डॉलर प्रति औंस या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 2,634.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। बताया जा रहा कि रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने में जोरदार तेजी रही। इस भू-राजनीतिक जोखिम ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया, क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की ओर रुख किया।
शेयर और सोना दोनों रह गए पीछे
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका चुनाव जीते हुए 15 दिन हो चुके हैं। इन 15 दिनों में शेयर मार्केट और सोना, दोनों काफी गिर गए। वहीं दूसरी ओर कुछ क्रिप्टोकरेंसी के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। इन 15 दिनों में बिटकॉइन, इथेरियम और डॉगकॉइन जैसी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी में तगड़ा उछाल आया है। इन 15 दिनों का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि सोने में जहां 4 फीसदी की गिरावट आई है तो वहीं सेंसेक्स करीब एक फीसदी गिर गया है। इस दौरान क्रिप्टोकरेंसी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। इन 15 दिनों में सबसे महंगी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 34 फीसदी की तेजी आई। वहीं इथेरियम से निवेशकों को 28 फीसदी रिटर्न मिला है। इसके अलावा डॉगकॉइन ने 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।