controversial statement of Women's Commission: हरियाणा की महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया का एक विवादित बयान सामने आया है, भाटिया ने जहां एकतरफ लिव इन रिलेशनशिप के कानून में बदलाव की मांग की है वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिव इन रिलेशनशिप जो गाइडलाइन बनाई गई है उसे देखते हुए उन्हें महिलाओं से जुड़े मामलों को सुलझाने में अपने हाथ बांधने पड़ते है. महिला अध्यक्ष ने प्यार के नाम पर हो रहे शारीरिक शोषण की घटनाओं के लिए कहा कि " Oyo रुम में लड़कियां हनुमान जी की आरती करने तो नहीं जाती", ऐसी जगहों पर जाने से पहले लड़कियां पहले ध्यान रखें आपके साथ गलत भी हो सकता है.
लडकियां बाकि चीजों में इतनी मेच्चोर हैं तो इस मामले में क्यों नहीं:
कैथल के RKSD कॉलेज में कानूनी और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. इस दौरान हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि लिव इन रिलेशनशिप कानून की वजह से अपराधों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. अक्सर लड़कियों के तरफ से बयान पर कहा जाता है कि लड़का दोस्त था उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया और फिर शारीरिक शोषण किया. और video क्लिप भी बना लिया. ये एक स्वाभाविक सी बात हो गई.रेनू भाटिया ने आगे कहा अगर ऐसी किसी जगह पर जा रही हैं तो हनुमान जी की आरती करने तो जा नहीं रही. जब लडकियां बाकि चीजों में इतनी मेच्चोर हैं, तो इस मामले में क्यों नहीं. ऐसी जगहों पर जाने से पहले ध्यान अवश्य रखना चाहिए की आपके साथ गलत भी हो सकता है.
READ MORE: ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के लिए प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन, सड़कों पर नहीं किया जायेगा किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/watch?v=rWis797oRys