ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने खुदखुशी करने से पहले अपने मंगेतर को वीडियो कॉल किया। इसके बाद देखते ही देखते वो फांसी पर झूल गई। वही जब मंगेतर ने यह नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की।
परिजनों ने मंगेतर पर लगाया परेशान करने का आरोप
यह पूरी घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर इलाके की है। जहां आज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही युवती के परिजनों ने सुसाइड का जिम्मेदार मंगेतर को ठहराया है। उनका कहना है कि मंगेतर उसे परेशान करता था। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। फ़िलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मामले को लेकर दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।