gayatri joshi accident: फिल्म ‘स्वदेस’ में शाहरुख खान के साथ नजर आईं एक्ट्रेस गायत्री जाेशी का इटली में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया है। एक्ट्रेस गायत्री अपने पति विकास ओबेरॉय के साथ ट्रैवल कर रही थीं, तभी वो हादसे की शिकार हो गईं।
दरअसल सार्डिनिया की एक संकरी सड़क पर लैंबॉर्गिनी और फेरारी के ड्राइवर ने एक कैम्पर वैन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी तीनों गाड़ियां आपस में भिड़ गईं और कैम्पर वैन पलट गई। वहीं एक्सीडेंट के बाद फेरारी में आग लग गई जिससे उसमें ट्रैवल कर रहे एक स्विस कपल की मौत हो गई। इस एक्सीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।