G20 Summit 2023: अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता मिल गई है, जिसके साथ ही अब G20 को G21 कहा जाएगा. अफ्रीकन यूनियन में 55 देश शामिल है. पीएम मोदी ने कहा, हमने प्रस्ताव रखा था कि अफ्रीकन यूनियन को जी 20 की स्थायी सदस्यता दी जाए. विश्वास है कि इसमें आप सबकी सहमति है.
प्रधानमंत्री की सीट पर लिखा - भारत:
G20 समिट का आगाज हो गया है. समिट की शुरुआत पीएम मोदी के भाषण से हुई. प्रधानमंत्री की सीट के आगे जो पट्टी रखी है उस पर भारत लिखा है. इससे पहले इस तरह की बैठकों में India लिखा होता था. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा, "उम्मीद और विश्वास का नया नाम - भारत."