G-20 Summit: आज 15 नवम्बर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-20 शिखर सम्मलेन कार्यक्रम में शामिल होंगे इस दौरान, भारत, अमेरिका, चीन सहित कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
PM Modi इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाली पहुच गए हैं यह कार्यक्रम २ दिनों का रहेगा, जिसका शुरुआत आज से हो रहा है. इस दौरान मोदी १० नेताओं से मुलाकात भी करेंगे और २० अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे.
read more: नशीला पदार्थ खिलाकर बनाया अश्लील विडियो, 6 महीने तक VIDEO दिखाकर करता रहा दुष्कर्म
10 नेताओं से करेंगे मुलाकात:
विनय क्वात्रा जोकि विदेश सचिव हैं ने बताया कि शिखर सम्मलेन 3 सत्रों में होगा और मोदी इस सत्रों में अन्य नेताओं के साथ शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होंगे वाले 10 देशों के बड़े नेताओं से मुलाकात भी करेंगे जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
read more: आफ़ताब नाम के प्रेमी ने की अपनी प्रेमिका की हत्या, लिव इन पार्टनर थे दोनों
इन विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल:
आज pm मोदी का दिन बहुत ही बिजी रहने वाला है, आज वो लगभग 20 कार्यक्रमों में शामिल होने की संभावनाएं हैं. अपने बिजी दिन से समय निकालकर मोदी भारतीय को संबोधित भी करेंगे.