Hindu Temple Attack : बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों और कट्टरपंथियों का हिंदुओं पर हमला अभी जारी है। दरअसल ढाका में कल यानि शुक्रवार की रात को एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाने की खबर मिली है. जानकारी के अनुसार इस्कॉन नमहट्टा मंदिर ढाका पर कट्टरपंथियों ने शुक्रवार को हमला किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर में काफी तोड़फोड़ की।जिसके बाद देवताओं की मूर्तियों को भीड़ ने आग लगा दी है।
हिंदू संगठन ने लगाया आरोप :
इस मामले में हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, मुहम्मद यूनुस मूकदर्शक बने रहते है और अल्पसंख्यक हिंदुओं को कट्टरपंथी लगातार निशाना बना रहे हैं। इस घटना की पुष्टि कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास के द्वारा कि गई है। जिस पर उन्होंने एक्स पर ट्विट कर लिखा कि, मूर्तियों को जलाने से पहले उन पर पेट्रोल डाला गया और मंदिर की टिन की छत हटा दी गई है।
इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास :
मुस्लिम भीड़ ने इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को एक सप्ताह पहले जबरन बंद करा दिया था। जिसके बाद हाल ही में चिन्मय कृष्ण दास प्रभु और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई है। इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने के प्रयास व देशद्रोह के मामलों में हिंदू संगठन को दबाया जा रहा है. हिंदुओं का उत्पीड़न अभी जारी है।