दोस्त कुछ भी कर सकते हैं। उनके मजाक नेक्स्ट लेवल होते हैं। लेकिन भैया... कभी दोस्तों को अपने किसी साथी के घर बारात लेकर पहुंचते देखा है? अगर नहीं देखा तो यह वीडियो देख लीजिए। इस वीडियो में एक शख्स के घर के बाहर बैंड बज रहा है, जिसके म्यूजिक पर कुछ व्यक्ति मौज ले रहे हैं। लेकिन यह कोई शादी वाली बारात नहीं थी, बल्कि यह तो अपने दोस्त को जगाने का जुगाड़ था। दरअसल, सब दोस्त-यार सुबह साथ में मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। लेकिन तीन दिन से उनका एक साथी नहीं आ रहा था। ऐसे में बाकी लोग उसे जगाने के लिए बैंड लेकर उसके घर ही पहुंच गए। यह देखकर उस शख्स का जो हाल हुआ वह कैमरे में कैद हो गया। बाकी सब आप वीडियो में देख लीजिए।