Minister Jyotiraditya Scindia : मध्यप्रदेश के ग्वालियर चंबल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मोदी सरकार में केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने मिलकर ऐसा कांड किया की प्रशासनिक अफसरों के होश उड़ गए। मामले में दोनों चाचा-भतीजे पर एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, मामला ज्योतिरादित्य सिंधिया के फर्जी लेटर पेड से जुड़ा है। जब अफसरों के पास दो लेटरहेड वो भी एक ही जावक नंबर के पहुंचे तो अधिकारियों के होश उड़ गए। एक लेटर हेड पर एक शराब दुकान बंद कराने और दूसरे लेटरहेड पर लोकपाल लोधी को कंट्रोल की दुकान आवंटन कराने की बात की गई। जब अधिकारियों ने देखा की लेटरहेड पर जावक नंबर एक ही है तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
जब अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पता चला की लेटरहेड फर्जी पाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने मामले में करन सिंह लोधी और लोकपाल लोधी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। आरोपी रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते है। आरोपियों ने केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम से दो फर्जी लेटर हेड तैयार कराया था। दोनों पत्र 22 जुलाई 2024 को जारी हुआ था।
आरोपियों ने किया फर्जी पत्र तैयार
मीडिया की खबरो के अनुसार आरोपियों ने महाराज सिंधिया के नाम से 22 जुलाई 2024 को एक फर्जी पत्र तैयार किया था। जिसमें पिछोर में शराब का ठेका बंद कराने को कहा गया था। पत्र मिलने के बाद कलेक्टर ने पत्र को आबकारी विभाग कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। तो वही एक पत्र समिति प्रबंधक प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति लखारी खनियांधाना को दिया था। पत्र में लोकपाल लोधी को कंट्रोल की दुकान आवंटन करने की सिफारिश की गई थी।
ऐसे खुला फर्जी पत्र का राज
जब भी कोई केंद्रीय मंत्री किसी भी मामले में पत्र लिखते है तो वह कलेक्टर के माध्यम से जाता है। मामले में कलेक्टर कार्यालय से जावक नंबरों का मिलाना किया गया तो पता चला की शराब दुकान पर कार्रवाई के लिए जो पत्र आया था वह फर्जी पत्र था। वही आबकारी विभाग ने जांच की तो पता चला की ऐसी कोई शराब दुकान ही नही है। इसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।