रिपोर्टर - इमरान खान
नारायणपुर। नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अबूझमाड़ और नारायणपुर इलाके में सक्रीय नक्सलियों द्वारा नक्सल विचारधारा और हथियार को छोड़कर चैन और अमन के रास्ते को अपनाते हुए आज ताड़मेटला कांड में शामिल खूंखार नक्सली कमांडर अरब समेत चार नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।
माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी अरब समेत मैनू, रंजीत और काजल पर 32 लाख रूपये का इनाम था। इन्होने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। माड़ डिवीजन संयुक्त मोर्चा प्रभारी अरब का 50 से अधिक गांवों में पिछले 8 सालों से रहा आतंक का खौफ था। इस सरेंडर से नेलनार और अमदाई एरिया कमेटी के साथ कंपनी 06 के माओवादियों को बड़ा झटका लगा है।