रिपोर्टर - रविकांत सिंह राजपूत
मनेन्द्रगढ़। भरतपुर ब्लाक के हरचोका में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कार्यकर्ताओं के साथ मवई नदी में पहुँच कर ग्रामीणों के साथ अवैध रेत उत्खनन का निरीक्षण किया है। पूर्व विधायक कमरो ने रेत में बैठकर उत्खनन को लेकर अपना विरोध जताया है। ग्रामीणों ने गुलाब कमरो को रेत माफिया द्वारा धमकाने की जानकारी दी है।
पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद
गुलाब कमरो और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुँचने के पहले ही नदी से मशीनों को निकालकर रेत माफिया ले गए। विवाद की आशंका को देखते हुए मौके पर पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रभु श्रीराम ने जिस मवई नदी को पार कर छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था। उसी मवई नदी में रेत का उत्खनन किया जा रहा है। गुलाब कमरो ने उत्खनन बन्द नही होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।