रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को दिल्ली से बुलावा आया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज कल दोपहर 1 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली बैठक में संगठन विस्तार को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होगी। निकाय चुनाव से पहले नई टीम को लेकर एक्सरसाइज भी देखने को मिलेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस बैठक में शामिल होंगे। बघेल कल शाम 5 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर बैठक में निकाय चुनाव को लेकर कई अहम् चर्चा होगा।