force carried out air strike : छत्तीसगढ़ राज्य के सुकमा-बीजापुर जिले में बसे लोगो ने एक बार फिर फाॅर्स पर हवाई बमबारी करने का आरोप लगाया है। और फटे हुए बमों के अवशेष को इकट्ठा करके उसका विडियो बनाकर जारी किया है। और ग्रामीणों की तरफ से कहा गया है की इस घटना में गाँव के कुछ लोग और महिलाएं घायल हुई है।
READ MORE : राज्य में एक साथ 14 छात्र कोरोना संक्रमित, छुट्टी से लौटे छात्रों की कराई गयी थी जाँच
ग्रामीणों के तरफ से जारी किये गए विडियो में कहा गया है की सुकमा-बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित जब्बागट्टा, मीनागट्टा, कवरगट्टा, भट्टिगुड़ा समेत मोरकोमेट्टा के पहाड़ों में ड्रोन की मदद से हमला किया गया है। ऐसी घटना 3 दिन पह्गले भी हुई थी जब फाॅर्स ने अधिकतर संख्या में गाँव और जंगल में बमबारी की थी और हेलीकाप्टर से गोलियां भी चलाई गयी थी। फाॅर्स की तरफ से हुए इस हमले कुछ ग्रामीण लोग और महिलाएं घायल हुई थी। ग्रामीणों का कहना है की घटना के समय लोग खेतों में अपना काम कर थर तो वहीँ कुछ लोग जंगलों में महुआ उठाने के लिए गए थे तभी अचानक हुए इस घटना के बाद लोग जैसे-तैसे अपनी जान बचकर भागे और कैसे भी करके अपने घरों में जाकर अपनी जान बचाई है। इस बमबारी के बाद अब इलाके के लोग दहशत में है और अपने घरों से निअक्लने के लिए घबरा रहे है।
watch latest news video: