रिपोर्टर - राजीव लोचन साहू
सक्ती। अनुबंध के तहत धान का उठाव करने वाले राईस मिलों में धान का सही तरिके से रखरखाव नहीं होने पर खाद्य विभाग ,मार्कफेड एवं एफसीआई की संयुक्त टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान जांच में कई अनियमितताएं पाई गई है।
धान का उचित रखरखाव मिलर द्वारा नहीं किया गया था जिसके कारण जिले के चार राइस मीलों श्री बालाजी फूड्स सक्ती , श्री सती दादी एग्रो मालखरौदा , में. राधारमन अग्रवाल सक्ती और श्री शिव राइस मिल मालखरौदा में छापेमारी की गई है। खाद्य विभाग ,मार्कफेड एवं एफसीआई की संयुक्त टीम द्वारा मिलरों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग अधिनियम 2016 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।