Loksabha election 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की फर्स्ट की नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यहां पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। पहले फेज के लिए करीब 88 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। 19 प्रत्याशियों चुनाव से अपना नाम वापस अपना नाम वापस ले लिया है। तो वहीं 9 उम्मीदवारों के नामांकन रिजेक्ट हो चुके हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा प्रत्याशी जबलपुर में यहां करीब 19 प्रत्याशी इस बार के लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं। तो वहीं सबसे कम उम्मीदवार शहडोल में हैं। यहां करीब 10 प्रत्याशी चुनावी मैंदान में है।
कहां कितने प्रत्याशी
सीधी में 17, मंडला में 14, बालाघाट में 13 और छिन्दवाड़ा में 15 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कहां किसने नामांकन लिया वापस
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मप्र के 6 सीटों पर 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन लोकसभा सीटों पर 113 अभ्यर्थियों ने 152 नामांकन पत्र जमा किए थे, इसमें 19 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। शेष 6 अभ्यर्थियों के तमाम कमियों की वजह से नामांकन निरस्त हुए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अब लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी में 17 अभ्यर्थी, शहडोल में 10, जबलपुर में 19, मंडला में 14, बालाघाट में 13 और छिंदवाड़ा में 15 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। सीधी में 3, जबलपुर में 2, मंडला में 2, बालाघाट में 4 और छिंदवाड़ा में 8 अभ्यर्थियों ने नाम हैं।