Maharashtra Chunav : महाराष्ट्र में हुए चुनाव में बीजेपी और महायुति की गठबंधन वाली पार्टी ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी वापसी की है. वहीं शनिवार को चुनाव के नतीज सामने आने के बाद बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस सहित सभी दलों के विजयी प्रत्याशियों ने इस बीच अपनी जीत का जश्न मनाया है. इसके साथ ही अपने नेताओं की जीत से यहां पर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह नजर आया है.
गुलाल उड़ाने से भड़की आग:
वहीं इस दौरान महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के चंदगड में निकली विजयी जुलूस में एक बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल इस दौरान जीत का जश्न मनाने के लिए कार्यकर्ता शिवाजी पाटिल ने गुलाल उड़ा रहे थे. तभी इस जुलूस में गुलाल उड़ाने के लिए कार्यकर्ताओं ने यहां पर जेसीबी बुलाई गई थी. इस बीच जेसीबी मशीन से कार्यकर्ताओं पर गुलाल उड़ेला गया, जिसके चलते अचानक आग लगी.
सावधानी बरतने की दी सलाह :
इस हादसे में नवनिर्वाचित विधायक शिवाजी पाटिल को चोट आ गई है. फ़िलहाल अभी वह सुरक्षित हैं, वहीं इस बीच अन्य घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासन ने आग पर काबू किया. हालांकि इस मामले में आयोजनों को विशेषज्ञों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही सुरक्षा नियमों को पालन करने की हिदायत दी है.