Indias Got Latent: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया और सोशल मिडिया इन्फ्लुएंसर्स अपूर्व मखीजा और समय रैना व आशीष चंचलानी सहित अन्य लोगों पर उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इन सभी शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है, और 'अश्लीलता' को बढ़ावा देने का भी उन पर आरोप लगा है। इस मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग ने गुवाहटी में एफआईआर दर्ज करवाई है।
5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज :
वहीं इस शिकायत में आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्यवाई करने की अपील की है। ये शिकायत पत्र वकील आशीष राय ने भेजा है। दरअसल रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद इस ममाले पर काफी बवाल हो रहा है। जिस पर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया सहित 5 से भी अधिक लोगों पर केस दर्ज किया गया है यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
इन धाराओं पर होगी कार्यवाई :
गुवाहटी क्राइम ब्रांच ने इस सन्दर्भ में केस संख्या 03/2025, और साइबर पीएस के तहत केस दर्ज किया है। 2000 की धारा 67, बीएनएस 2023 का 79/95/294/296 आईटी एक्ट और महिलाओं का अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 साथ ही 1986 की धारा 4/6 के तहत केस फाइल किया गया है। गुवाहटी पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।