रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को पटल पर रखा है. मंत्री ओपी चौधरी ने इस दौरान आर्थिक प्रगति को उत्साहजनक बताया है. वहीं इस साल का बजट वित्त मंत्री 3 मार्च को पेश करेंगे .उन्होंने राष्ट्रीय औसत से अधिक प्रदेश की GSDP ग्रोथ होने की भी बात कही है.
प्रदेश की GSDP में ग्रोथ राष्ट्रीय औसत से हुई :
वित्त मंत्री चौधरी ने बजट सत्र के चौथे दिन आज आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को सदन में पेश किया है. इस बीच उन्होंने कहा कि प्रदेश की GSDP में ग्रोथ राष्ट्रीय औसत से अधिक हुई है. साथ ही प्रदेश में पूरी तरह उत्साह जनक आर्थिक प्रगति नजर आ रही है. ऐसे में अगर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की बात करें तो वह (GSDP 2023- 24) में 3 लाख 6 हजार 712 करोड़ रुपए थी जो 2024- 25 में अब बढ़कर 3 लाख 29 हजार 752 करोड़ हो गई जो संभावित है.
कैपिटल इनकम को कही यह बात :
बजट सत्र छत्तीसगढ़ की कैपिटल इनकम को लेकर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा किकृषि क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र,सेवा क्षेत्र में योगदान अधिक है, यह गत वर्ष की तुलना में 7.51 प्रतिशत की वृद्धि है। पर छत्तीसगढ़ में कैपिटल इनकम में भी वृद्धि हो रही है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय में 9.37 % की वृद्धि दर है। वहीं दूसरी ओर देश में प्रति व्यक्ति आय वृद्धि दर 8.66 % रही है। ऐसे में राष्ट्रीय औसत की तुलना में वृद्धि दर में बढ़ोतरी हुई है।