राहुल यादव //लोरमी : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से किंग कोबरा और डॉग्स के बीच लड़ाई का मामला सामने आया है। दोनों के बीच हुए जंग में किंग कोबरा ने एक डॉग को मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है।
सांप की भी मौत :
इस घटना में डॉग्स के हमलों से सांप की भी मौत हो गई।ये पूरी घटना मुंगेली के पेंड्रराकापा में रहने वाले श्रीकांत गोवर्धन के घर की है।जिनके घर के बाहर के हिस्से में पाले गए दो डॉग्स जिनमें एक लेब्राडोर प्रजाति जबकि दूसरा रॉट वीलर प्रजाति का डॉग है, घर की सुरक्षा में तैनात थे।इसी दौरान घर के इसी हिस्से में कोबरा प्रजाति का सांप दाखिल हो जाता है।जिसके बाद इनके बीच जंग छिड़ जाती है।
वीडियो सीसीटीवी में कैद :
घर मे डॉग और कोबरा सांप के जंग का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। जो अब जमकर वायरल भी हो रहा है। दो डॉग घर कि निगरानी कर रहे थे। इसी बीच दोनों के सामने कोबरा सांप की एंट्री हो जाती है। फिर क्या था दोनों डॉग सांप के साथ भीड़ गए। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, कैसे दोनों डॉग कोबरा पर झपट मरते हैं। डॉग्स के अटैक के बाद कोबरा सांप भी हार नहीं मानता है और वह भी दोनों से भीड़ जाता है। डॉग उसे भौकने लगते है तभी दोनों पर किंग कोबरा अटैक करता है। बार- बार अटैक करने पर एक डॉग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा कोबरा के हमले से घायल है।जिसका इलाज अभी चल रहा है।वहीं इस घटना में डॉग्स के हमले से कोबरा सांप की भी मौत हो गई।
देखिए वीडियो