बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है। ये मुठभेड़ गांगुलार इलाके के अंड्री के जंगल में हो रही है। इस दौरान जवानों ने 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं इस बीच एक जवान के भी शहीद होने की जानकारी मिली है। बतादें कि जवानों ने नक्सलियों यहां पर बड़े कैडर्स को घेर रखा है। और दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है।
नक्सलियों को भारी नुकसान :
जानकारी के मुताबिक ये अनुमान लगाया जार रहा है कि इन मुठभेड़ से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में 20 नक्सली ढेर हुए हैं. वहीं एक DRG शहीद हो गया है. बतादें मारे गए सभी 20 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. इस सन्दर्भ में एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल में अभी दोनो ओर से गोलीबारी जारी है। आपको बतादें कि एक जवान नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर स्थित थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आ गया।
सर्च ऑपरेशन अभी जारी :
जिसके बाद घायल जवान को मौके से बाहर निकाला गया है। और सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि, बड़ी संख्या में गंगालूर इलाके में नक्सली मौजूद हैं। जिसके आधार पर एक दिन पहले ही जवानों ने अंड्री इलाके को घेर लिया था। और इस इलाके में ज्वाइंट ऑपरेशन लॉन्च किया गया। जिसके बाद आज सुबह से ही लगातार मुठभेड़ जारी है।