तुलसी राम जायसवाल// भाटापारा:- भाटापारा के समिप ग्राम धुर्राबांधा तथा ग्राम सिगारपुर खरीदी केन्द्रों में किसानो को बारदाने की किल्लतो का सामना करना पड़ रहा है , किसानों का कहना है कि सरकार ने सत्ता मे आने से पहले कहा था कि हम सौ प्रतिशत बारदाना किसानो को देंगे तथा 31 सौ रूपए मे धान खरीदेंगे, लेकिन अब खरीदी चालु होने के बाद खरीदी केन्द्रो में बारदाना आधा किसान व आधा सरकार देने की बात हो रही है, तथा किसानो के द्वारा जो बारदाना बाजार से खरीदा जाएगा उसका 25 रूपए की दर से किसानों को भुगतान किया जाएगा।
35 व 40 रूपए तक प्रति नग बारदाना खरीदना पड़ रहा:
ऐसे में जो किसान सरकार कि सत्ता में आने से पहले किए वादो के अनुसार खरीदी केन्द्रो में धान बेचने पहुच रहे है उन्हे आर्थिक मार झेलना पड रहा है, क्योंकि किसानों को बाजार में बारदाना 30 रूपए 35 व 40 रूपए तक प्रति नग बारदाना खरीदना पड़ रहा है। तथा जिन किसानों को बाजार में बारदाने नहीं मिल पा रहे है लगभग उस खरीदी केन्द्रो में किसानो को तकलिफो का सामना करना पड़ रहा है या बारदाने मिलने तक खरीदी रोकने की नौबत आ रही है।