राजा शर्मा // डोंगरगढ़ :- राजनादगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड अन्तर्गत आने वाला ग्राम कोलेन्द्रा में कृषक प्यारेलाल वर्मा के खलिहान में रखी लगभग 100 बोरा धान की फसल करंट लगने से जलकर राख हो गई ।
किसान पर टूटा कहर , शासन से मुआवजे की मांग
बीती रात अचानक लगी आग ने खलिहान में रखी धान के भारे में आग पकड़ ली आग़ इतनी तेजी से फैली कि किसी को कोई अवसर नहीं मिला की वह आग को बुझा ले आननफानन में कृषक ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी ग्रामीणों ने भी आग बुझाने की बहुत कोशिश की किंतु वे कामयाब नहीं हो पाये। फसल जलकर राख होने के बाद पास में रखे पैरावट तक पहुंच गई साथ ही पूर्व में धान की मिजाई कर रखे पैरावट में पड़ी आग फायर ब्रिगेड की सहायता से आज शाम 4 बजे बुझाई जा सकी किंतु जब तक किसान की सैकड़ो बोरे की फसल जो काटकर मिजाई करने के लिए खलिहान में लाकर रखी थी जलकर राख हो गई।
आग लगने की यह पहली घटना:
कृषक ने शासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है। इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में धान की मिजाई व कटाई का काम जोरों पर चल रहा है किंतु इस घटना ने इस पर ब्रेक लगा दिया है। क्षेत्र में आग लगने की यह पहली घटना है , जिसे लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। कृषक के हित में सभी ग्रामीणों ने भी शासन प्रशासन से सहायता की गुहार लगा रहे हैं।