Ajith Kumar :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर अजित कुमार के साथ हाल ही में एक भयानक हादसा हो गया है। दरअसल कार रेसिंग की प्रैक्टिस करते वक्त दुबई में उनकी तेज स्पीड कार एक बैरियर से टकरा गई है। जिसके चलते इस कार के परखच्चे उड़ गए हैं। इस दौरान एक्टर की कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्रैश हो गई है। रेसिंग ट्रैक पर या कार लगभग 180 की स्पीड ओर चल रही थी तभी कार पर से उनका कंट्रोल खो गया और वह दुबई में वह एक कार रेसिंग ट्रैक पर 180 की स्पीड से कार दौड़ा रहे थे तभी उनका कार से कंट्रोल खो गया, जिसके चलते ये हादसा हुआ है।
एक्टर को लेकर फैंस की बढ़ी चिंता :
जानकारी के मुताबिक इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह कार में बैठक कर रेस की प्रैक्टिस कर रहे थे। हादसे के बाद अजित कार से सुरक्षित बाहर निकते नजर आ रहे है। इस बीच मौके पर मेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस यहां पर मौजूद रही। हालांकि इस हादसे में एक्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई थी।
मैनेजर ने दी जानकारी :
वहीं अभिनेता के मैनजेर सुरेश चंद्रा ने उनके हेल्थ की जानकारी देते हुए बताया कि, अजित वह स्वस्थ हैं। उनको कोई चोट नहीं आई है, इस घटना के दौरान उनके कार की स्पीड 180 किमी की रफ्तार से चला रही थी। उन्होंने इसके बाद दोबारा से प्रैक्टिस शुरू की। बता दें, ये रेस 24Hr दुबई में 11और 12 जनवरी को आयोजित होने वाली है।
#Ajithkumar's Crash in Practice..😲 Just normal things in Racing..✌️ Still Careful Thala..❣️
pic.twitter.com/lJycokC2Mt