जम्मू - कश्मीर। जम्मू - कश्मीर में दो अलग अलग एनकाउंटर में जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को राजौरी में और एक आतंकी को कुपवाड़ा बॉर्डर के पास मार गिराया है। सुरक्षाबलों द्वारा आसपास इलाकों को घेराबंदी कर रखा है। इलाके में सर्च अभियान जारी है और भी आतंकियों के छुपे होने की आशंका जताई जा रही है। इसके बाद पूंछ सेक्टर में चीन निर्मित 6 ग्रेनेट भी बरामद किया गया है।