पखांजूर : पंचायत चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है, चुनावी सरगर्मीयां तेज होती जा रही है, और पंचायतों में हुए विकासकार्यों की पोल ग्रामीणों द्वारा खोला जा रहा है। ग्राम पंचायत देवपुर के ग्रामीणों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा मचा दिया। देवपुर में हुए घोटाले का जाँच कराने की मांग पूरी नहीं होने पर आगामी पंचायत चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली।
आगामी पंचायत चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी :
दरअसल ग्राम पंचायत देवपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है की पंचायत के लोगों ने बोर खनन के नाम पर ग्यारह लाख रूपये की राशि आहरण कर ली गई लेकिन मौके पर बोर के नाम पर कुछ भी नहीं है।ऐसे में लोगो का कहना है कि ज़ब ग्यारह लाख रूपये शासकीय राशि खर्च कर बोर खनन हुआ तो जमीन निगल गई या आसमान खा गया जाँच का विषय है।
लाखों की राशि बंदरबाँट करने का आरोप :
लोगों का आरोप है की भ्रष्ट्राचार से जुड़ा यह कोई पहला मामला नहीं है। स्ट्रीट लाइट के नाम पर भी लाखों की राशि बंदरबाँट की गई है। तमाम शिकायतों को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपा और कार्रवाई की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर पंचायत चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे डाली। हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पखांजूर एसडीएम अंजोर सिंह पैकरा ने अश्वस्त किया की मामले की जाँच कराई जाएगी।