रिपोर्टर - पंकज सिंह भदौरिया
दंतेवाड़ा। सरकार की लोन वर्राटू(घर वापसी अभियान) के तहत नक्सली अब समाज की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए आगे आ रहे हैं। इसी के साथ ही पूर्वी बस्तर डिवीजन बयानार एरिया कमेटी के जन मिलिशिया कमांडर धनरू ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। दंतेवाड़ा SP गौरव रॉय के समक्ष सरेंडर किया गया जिसके बाद समर्पित नक्सली को 25 हजार रुपये सहायता राशि के साथ सरकार समर्पण नीति की योजनाओं का लाभ देगी। आपको बता दें कि अब तक इस अभियान के तहत 206 ईनामी सहित 884 नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।