रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके पुत्र हरीश से शराब घोटाले के मामले में ED पूछताछ करेगी। इस मामले में ठेकेदार राजभुवन और सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू व सुशील ओझा से भी आज भी पूछताछ होने के आसार हैं। बतादें कि पूर्व मंत्री लखमा के निवास पर कुछ दिन पहले ही ED ने छापा मारा था। पूर्व मंत्री लखमा कल ED दफ्तर में पेश होंगे।
ईडी को देंगे जानकारी :
शराब घोटाला मामले में ED ने लखमा को तलब किया है, इसी कड़ी में Inh 24X7 पर खास बातचीत पर कवासी लखमा ने कहा कि, मैं कानून को मानता हूं कल मैं पूरी जानकारी दूंगा। जो आरोप लगाए गए हैं उनका कल ईडी को जवाब देंगे, जो दस्तावेज मांगे गए हैं वह भी ED को देंगे।