रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से सभी जिलों में पुराने कांग्रेस भवन का जीर्णोद्धार और कांग्रेस भवन बनाने का निर्णय लिया था। जिसके तहत सुकमा-कोंटा में भी कांग्रेस भवन तैयार किए गए थे। दरअसल शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों से ईडी द्वारा जब्त किए गए दास्तावेजों के आधार पर ही ये कार्यवाई गई है। और सुकमा कोंटा के कांग्रेस भवन निर्माण के संबंध में ईडी द्वारा चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है।
ईडी का समन के बाद कांग्रेस की बैठक :
ईडी द्वारा जब्त किए गए दास्तावेजों के आधार पर कांग्रेस भवन सुकमा कोंटा के निर्माण के संबंध में चार बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है। इसमें निर्माण करने वाले ठेकेदार और वित्तीय ब्योरा की जानकारी मांगी गई है। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू गुरुवार को सुबह 10.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंच कर जानकारी देंगे। बतादें कि ईडी का समन मिलने के ठीक बाद कांग्रेस नेताओं की बैठक नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बंगले में हुई।
कानूनी आधार पर मजबूती बनाएगी अपना पक्ष :
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सीनियर एडवोकेट फैजल रिजवी, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, उमेश पटेल, धनेन्द्र साहू, विकास उपाध्याय और संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गैदू शामिल हुए। बैठक में प्रवर्तन निदेशालय के समन को लेकर चर्चा हुई और तय किया गया कि जांच एजेंसी को क्या जवाब देना है। बैठक में यह तय किया गया कि ईडी को सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे, लेकिन इसके लिए कुछ और समय मांगा जाएगा। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस कानूनी आधार पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी कर रही है।