Don't Read Quran on My Death: ईरान में हिजाब का विरोध कर रहे 23 साल के लड़के मजीदरेजा को 12 दिसम्बर को फांसी दे दी गई. लेकिन अभी इससे जुडी अपडेट आई है कि लड़के से लास्ट विश पूछने पर उन्होंने लोगों से कुरान नहीं पढ़ने और अपनी मौत पर जश्न मनाने,गानें बजाएं, खुश रहने के लिए कह रहा है। विडियो में लड़के के आँखों पर पट्टी लगाई गई है.
READ MORE:श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले आरोपी आफताब के जमानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई
मजीदरेजा पर पुलिसवालों को मारने के आरोप थे:
ईरान की तेहरान कोर्ट ने मजीदरेजा को मौत की सजा सुने थी उस पर विरोध प्रदर्शन के दौरान दो पुलिस अफसरों को जान से मारने के आरोप लगे थे. आरोप में कहा गया कि अफसरों की चाकू मारकार हत्या कर दी और साथ 4 अन्य अफसरों पर हमला किये गए थे. बता दें इससे पहले 8 दिसंबर को 23 साल के मोहसिन शेखरी को भी फांसी दी गई थी। उसने भी प्रदर्शनों के दौरान पुलिसवालों पर हमला किया था।
READ MORE: राजस्थान में हुए शादी समारोह के दौरान बम ब्लास्ट में रोज आ रही रिश्तेदारों की शव अब तक 31 लोगों की गई जान