अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आत्मसमर्पण करने के लिए गुरुवार शाम को जॉर्जिया की एक जेल में पहुंचे. उन पर अवैध रूप से उस राज्य में 2020 के चुनाव को पलटने की साजिश रचने का आरोप है. फुल्टन काउंटी जेल में ऐतिहासिक रूप से पहली बार एक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति का फोटो (Mug Shot) लिया गया. जेल रिकॉर्ड के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुकिंग प्रक्रिया पूरी की और उन्हें 200,000 डॉलर के बांड और अन्य शर्तों पर रिहाई मिली. जिसमें मामले में सह-प्रतिवादियों या गवाहों को डराने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करना भी शामिल है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब 20 मिनट तक फुल्टन काउंटी जेल में रहे. ट्रंप ने गिरफ्तारी और गुरुवार को फुल्टन काउंटी जेल से बॉन्ड पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से कहा कि ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया.’
जॉर्जिया में ट्रंप का आत्मसमर्पण इस साल का चौथी बार किया गया सरेंडर है.